What is Wi-Fi calling VoWiFi in Hindi|Unlimited free calls using Wi-Fi|How to activate wifi calling ?

Voice over Wi-Fi या Vowifi एक ऐसी

तकनीक है जो वाईफाई (wifi) की मदद से काम करती है । इसे वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल VoIP भी कहा जाता है। Vowifi  की मदद से आप Home wifi , Public wifi और Hotspot से कॉलिंग कर सकते हैं। मान लीजिए आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो आप वाईफाई की मदद से किसी से भी बात कर सकते हैं ।

Wifi calling



भारत में पहले Airtel ने वाईफाई कॉलिंग (wifi calling) की सुविधा लांच की थी इसके बाद रिलायंस जिओ (Reliance Jio) ने भी वॉइस ओवर वाईफाई कॉलिंग (Vowifi calling) की सुविधा लॉन्च कर दी है । जो लगभग 150 से ज्यादा Smartphone में सपोर्ट करेगी।


Airtel/Jio wifi calling-

 वाईफाई कॉलिंग का मतलब बिना मोबाइल नेटवर्क के वाईफाई की मदद से किसी से भी बात करना। जिस तरह हम Whatsapp (व्हाट्सएप) में वॉइस कॉल या वीडियो कॉल करते हैं और हमारा बैलेंस खर्च नहीं होता है ठीक उसी प्रकार वाईफाई कॉलिंग के जरिए हम किसी से भी बिना बैलेंस के बात कर सकते हैं।


वॉइस ओवर वाईफाई कॉलिंग के लाभ( Benifits of Vowifi calling)

1.आप इस सेवा का इस्तेमाल किसी भी वाईफाई नेटवर्क की मदद से कर सकते हैं।

2.आप इसकी मदद से वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

3. इसके लिए आपको किसी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।


इन स्मार्टफोन मे wifi calling सपोर्ट करेगा (wifi calling support in these smartphones)- वाईफाई कॉलिंग का लाभ वही यूजर (User) ले सकते हैं जिनके स्मार्टफोन में वाईफाई कॉलिंग सपोर्ट करेगा। फोन की नेटवर्क सेटिंग ऑप्शन में जाकर इसे चेक किया जा सकता है। Apple , Xiomy , Samsung और Oneplus के स्मार्ट फोन में यह फीचर सपोर्ट करेगा।



Steps to Setting of wifi calling

वाईफाई कॉलिंग एक्टिवेट करने के लिए फोन की नेटवर्क सेटिंग मे आपको वाईफाई कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा जिसे इनेबल करके आप वाईफाई कॉलिंग कर सकते हैं।

1.सबसे पहले airtel.in/wificalling पर जाकर चेक करें कि आपका स्मार्टफोन इसे सपोर्ट करेगा या नहीं।

2.अपने स्मार्टफोन के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल करें।

 3. सेटिंग में जाकर वाईफाई कॉलिंग (wifi calling) ऑप्शन को ऑन कर दें।

4. अधिक अच्छी सुविधा के लिए Volte ऑप्शन को भी ऑन कर दें।